Thursday, 12 May 2016

बन्यौ कपोल पर असित तिल

बन्यौ कपोल पर असित तिल, अलक रही तहाँ आइ।
प्रकट लाल कौ मन मनौ, परयौ फन्द बिच जाइ ||

श्री प्रिया के कपोल पर काला तिल शोभायमान है और उस पर बालों की एक लट आकर झूल गई है। उसको देखकर ऐसा लगता है मानो श्री श्यामसुन्दर का श्याम मन फन्दे में फँस गया है ||

नैन अधर कुच कर चरन, झलकत नए तरंग।
कनक वेलि मनो फूलि रही, नख सिख कमल सुरंग ||

श्री प्रिया के नेत्र, कुच, कर(हस्त)और चरणों में रूप-सौंदर्य के नए-नए तरंग झलकते रहते हैं जिनको देखकर ऐसा लगता है मानो कनक लता नख से शिखा पर्यन्त लाल कमलों से फूल रही है ||

प्रिया बदन वर कञ्ज पर, भ्रमत भृंग पिय नैन।
छवि पराग रस माधुरी, पीवत हू नहिं चैन |

श्री प्रिया के मुख कमल पर प्रियतम के भृंग रूपी नेत्र मँडराते रहते हैं और मुख-कमल के छवि पराग की रस माधुरी का अतृप्त पान करते रहते हैं ||

ठौर ठौर पिय रचत हैं, आसन कुसुम रसाल।
को जानै कहाँ बैठि हैं, अलबेली नव बाल ||

श्री श्यामसुन्दर श्री वृन्दावन की कुञ्जों में स्थान-स्थान पर सुन्दर कुसुमों के आसनों की रचना करते रहते है। वे इस सन्देह में पड़े रहते हैं कि अलबेली नव बाल श्री प्रिया न जाने कहाँ बैठेंगी ||

समुझि हेत पिय कौ तबहिं, बैठी तहाँ मुसिकाइ।
पिय ग्रीवा भुज मेलि कैं, अँग अँग रही लपटाइ ||

प्रियतम का इस प्रकार का प्रेम देखकर श्री प्रिया मुसकाकर एक आसन पर बैठ जाती हैं और अपने प्रियतम की ग्रीवा में भुजा डालकर उनका सर्वांग आलिंगन कर लेती हैं ||

No comments:

Post a Comment