Monday, 4 July 2016

श्रीराधा के निम्नांकित सोलह श्रंगार गिनाये गये हैं

श्रीराधा के निम्नांकित सोलह श्रंगार गिनाये गये हैं–
(१) स्नान
(२) नाक में बुलाक धारण कराना
(३) नीली साड़ी धारण कराना
(४) कमर में करधनी बाँधना
(५) वेणी गूँथना
(६) कानों में कर्ण फूल धारण कराना
(७) अंगों में चन्दनादि का लेप करना
(८) बालों में फूल खोंसना
(९) गले में फूलों का हार धारण कराना
(१०) हाथ में कमल धारण कराना
(११) मुख में पान देना
(१२) ठोड़ी पर घिसी हुई कस्तूरी की काली बेंदी लगाना
(१३) नेत्रों में काजल आँजना
(१४) अंगों को पत्रावली से चित्रित करना
(१५) चरणों में महावर देना और
(१६) ललाट पर तिलक लगाना।

No comments:

Post a Comment