Thursday, 24 November 2016

निताई चाँद की कृपा

🌹🍁निताई चाँद की कृपा🍁🌹
श्री कृष्ण के पास गया प्रेम माँगने तो बोले
श्री राधारानी के पास जाओ

श्री राधारानी के पास गया तो बोली
" श्री ग़ौर शरण पकड़ो कलयुग में वही श्री कृष्ण प्रेम का वितरण करेंगे"

श्री ग़ौर के पास गया तो बोले
" मै कुछ नहीं हूँ " आमि नट तुमी सूत्रधार
मेरा निताई ही सब कुछ है मेरी कृपा श्री निताई के पास है उसके पास जाओ

मैंने निर्णय लिया अब जो भी श्री निताई चरण नहीं छोड़ूँगा मैं चला गया उनके पास

कमाल की बात देखिए " उन्होंने किसी के पास नहीं भेजा बस मुस्कुराते हुए बोले तुझे मेरे ग़ौर ने भेजा है आजा मेरे हृदय लग जा"
और मुझे  आलिंगन कर लिया

मैंने अपनी मूर्ख बुद्धि से प्रशंन पूछा सभी ग़ौर भक्तों से सबने मुझे कहीं ना कहीं मुझे भेजा श्री निताई ने क्यूँ नहीं कहीं भेजा ?

श्री श्रीवास पंडित बोले - श्री कृष्ण प्रेम नहीं दे सकते क्यूँकि वो प्रेम श्री राधारानी की निज सम्पत्ति है, जब तु श्रीजी के पास गया तो उनका " अनंतकोटि" का भाव और कांति
पहले ही " श्री ग़ौरसुंदर" धारण करके आ गए तब उन्होंने तुझे श्री ग़ौर सुंदर के पास भेजा
जब ग़ौर के पास गया तब ग़ौर की सम्पत्ति प्रेम " श्री निताई" के पास थी तब वो बोले वहाँ जा निताईशरण में
और केवल श्री निताई ही थे क्यूँकि निताई
भक्त रूप में है जिनका कोई ऐश्वर्या नहीं है
तब वो सब प्रेम निताईचाँद का पास था बस उन्होंने कृपा कर तुझे दे दिया

हम तो सभी को कहूँगा अब भाई! केवल निताईचाँद से माँग लो वही देंगे श्री कृष्ण प्रेम
बाक़ी सभी भी यहीं भेजेंगे निताईचरण में
तो पहले ही आ जाओ ना
निताईप्रभु 👏👏👏👏👏👏👏👏
बोलिये श्री निताई चाँद की जय हो

No comments:

Post a Comment