🍃🍂❣🌺❣🍂🍃
भक्त के ह्रदय में कृष्ण प्रेम कैसे उद्दीपन हो❓
उज्जवल नील मणि में श्रील रूप गोस्वामी पाद ने 6 प्रकार के उद्दीपन बताये जो है-
1) 🌹 गुण उद्दीपन🌹 जिसमे कृष्ण जी गुण याद करने ह्रदय में प्रेम उदित होता
🔸ये 3 प्रकार के गुण
(A)कृष्ण जी मानसिक गुण
( example जितेन्द्रिय है)
(B)कृष्ण जी वाचिक गुण
( सत्य बचना है )
(C)कृष्ण जी कायक गुण(unki body related gun)
(अनुपम सुंदर है) matchless beauty.
2 )🌹नाम उद्दीपन🌹
कृष्ण के जो अनंत रस पूर्ण नाम है श्यामसुन्दर गोविन्द गोपाल माधव इन्हे जपने या इन पवित्र नमो का कीर्तन करने से ह्रदय में कृष्ण प्रेम उदित होता है ।
3 )🌹चरित्र उद्दीपन🌹 कृष्ण के सुंदर मनोहर चरित्र का स्मरण करने से जैसे उनकी बंसी लीला, उनकी नृत्य लीला का, उनकी गायन लीला का ,गौबर्धन लीला का, क़दम लीला का ,अनेकानेक लीला का स्मरण करने से ह्रदय में कृष्ण प्रेम उदित होता है 🌹🌹
4 )🌹मंडन उदीपन🌹bodily adornment( उनके दिव्य आभूषण अलंकारो)
(A)🌸माल्या-🌹--उनकी माला कुंडल मुकुट का स्मरण करने से
(B)🌸अनुलेपन --🌹उनके चंदन इत्र प्रसादी से
(C)🌸वासा(वस्त्र)🌹उनके दिव्य वस्त्रो कमरबंद अदि का दर्शन से
(D)🌸भूसण🌹उनके दिव्य आभूषणों को जैसे नुपुर कंगन बाजूबंद मणि अदि का स्मरण करने ह्रदय में कृष्ण प्रेम उदित होता है।
5 )🌹समन्धी उद्दीपन🌹(कृष्ण जी से related दिव्य सामग्री )
उनकी बाँसुरी उनकी बीणा उनकी दिव्य सुगंध उनके नुपुर की ध्वनि उनकी चरण चिंन्ह उनका मोर पंख उनका रास नृत्य
तुलसी जी कदम का व्रक्ष और सम्बन्धित सभी दिव्य बस्तुओं का स्मरण करने से कृष्ण प्रेम उदित होता है।
6) 🌹तटस्थ उद्दीपन🌹(natural phenomena)
शरण पूर्णिमा वसंत ऋतू सावन का मौसम मंद सुशीतल पवन जो श्री राधा कृष्ण जी को लीला में सहायक होते उनका स्मरण करने से ह्रदय में कृष्ण प्रेम उदित होता है।
🍃🍂💗🙏🏼🍁🌹🍁🙏🏼💗🍂🍃
No comments:
Post a Comment