✳✨ *श्री आनंद चंद्रिका* ✨✳
(श्रील् रूपगोस्वामीजी द्वारा रचित)
*श्री श्री राधा माधव की करुणा पात्र हेतु विधि*
🌐श्रीमती राधारानी के 10 नाम
🌀Text1-
*राधा दामोदर प्रेष्ठ*
*राधिका वृषभानवी*
*समस्त बल्लवी वृन्द*
*धम्मिल उत्तमन्स मल्लिका*
अर्थ-
*१) राधा*
*२) दामोदर प्रेष्ठ*-श्री दामोदर को अत्यंत प्रिय
*३) राधिका*- सर्वकालिक सर्वतोभाव सर्वश्रेष्ठ आराधिका
*४) वृषभानवी*- श्री वृषभानु जी की पुत्री
*५) समस्त बल्लवी वृन्द धम्मिल उत्तमन्स मल्लिका*-सभी गोपियों के सुशोभित धम्मिल(जूड़ा) की मल्लिका पुष्प समान
【अर्थात-
सभी गोपियों की यह शिरोभूषण स्वरूप हैं
कोई भी स्त्री अपने बालों का सुंदर श्रृंगार करने के बाद जो सबसे उत्तम पुष्प है उसिको बालों में लगाती है
श्री वृन्दावन का सर्वश्रेष्ठ पुष्प श्री राधारानी है】
🌻Text2
*कृष्ण प्रियावाली मुख्या*
*गन्धर्वा ललिता सखी*
*विशाखा सख्य सुखिनी*
*हरि हृद भृंग मंजरी*
अर्थ-
*६)कृष्ण प्रियावाली मुख्या*-कृष्ण प्रियाओं की श्रेणी में प्रमुख
*७)गन्धर्वा*- उत्तम दक्ष गायिका
*८) ललिता सखी*-श्री ललिताजी की सखी
*९) विशाखा सख्य सुखिनी*-श्री विशाखा जी की मित्रता से जिन्हें बहुत सुख मिलता है
*१०) हरि हृद भृंग मंजरी*-श्रीहरि के हृदय रूपी भँवरे को आकर्शित करने के लिए पुष्प मंजरी समान
🌸text 3 &4
*इमं वृन्दावनेश्वर्य*
*दश नाम मनोरम*
*यो रहस्यम स्तुतिम पठेत*
*स क्लेश रहितो भूत्वा*
*भूरी सौभाग्य भूषितः*
*त्वरितं करुणा पात्रम*
*राधा माधवयोर भवेत*
अर्थ-
इस परम रहस्य पूर्ण आनंद चंद्रिका नामक स्तुति को जो प्रेमपूर्वक और उत्साह के साथ पढ़ेगा
वह क्लेश रहित होकर, बहुत अधिक सौभाग्य प्राप्त करेगा( भूरी सौभाग्य)
तथा त्वरित(शीघ्र) *श्रीश्री राधा माधव की करुणा का पात्र बन जाएगा*
जय जय श्रीश्री राधे श्याम🙏🏼🙇🏻🌹
🌐♻🌐♻🌐♻🌐♻🌐♻