Thursday, 28 December 2017

वृजेन्द्र नंदन कृष्ण मोर पंख क्यों धारण करते है इसका क्या गूढ़ कारण है

वृजेन्द्र नंदन कृष्ण मोर पंख क्यों धारण करते है इसका क्या गूढ़ कारण है ????

श्रील रूप गोस्वामीपाद कहते है
जहाँ मोरे पंख होता उहा सर्प नही रहता अर्थात जब श्री राधा रानी को मान रूपी सर्पिणी डस लेती है वो अपनी सखी से कहती जाओ शिखीपुछमौली(मोर पंख धारण)करने बाले श्री कृष्ण को बुला लाओ
अर्थात श्री कृष्ण के मोर पंख को देख कर राधा रानी का मान भंग हो जाएगा अर्थात राधा रानी को मान रूपी सर्पिणी से मुक्त हो जाएगी अर्थात मान भंग हो जायेगा

No comments:

Post a Comment